Home » Jamshedpur : एमजीएम में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने मचाया हंगामा, देर तक बनी रही गहमा-गहमी
Jamshedpur : एमजीएम में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने मचाया हंगामा, देर तक बनी रही गहमा-गहमी
दरअसल, मंगलवार को बिरसानगर जोन नंबर-5 के रहने वाले 24 वर्षीय कपिल सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत गई. उसके बाद मृतक की बहन उषा नायक और उसके साथ आए लोगों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. मृतक की बहन उषा का कहना था कि बीते शाम साढ़े छह बजे भाई कपिल की अचानक तबियत बिगड़ने पर एमजीएम अस्पताल लाया गया. उसे इमरजेंसी में भर्ती किया गया था, लेकिन उसका इलाज सही तरीका से नहीं की जा रही थी. इसे लेकर कई बार इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर से गुहार भी लगाई गई, लेकिन किसी प्रकार का पहल नहीं होने पर मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई.
जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में किसी न किसी के मौत के बाद लोगों और परिजनों का हंगामा करना आम बात सी हो गई है. ऐसे ही एक लिवर फेल मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इसे लेकर देर तक अस्पताल परिसर में गहमा-गहमी बनी रही. हालांकि, उसके बाद अस्पताल अधीक्षक के द्वारा सही जानकारी देने के बाद मामला शांत हुआ.
यह कहा अस्पताल अधीक्षक ने
अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि मृतक शराब के सेवन का आदि था. इस वजह से उसका लीवर और किडनी संक्रमित हो चुका था. इसकी जानकारी भी दी गई और उससे संबंधित दवाई भी दी जा रही थी, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. हंगामा को लेकर अधीक्षक का कहना है कि इस तरह की घटनाएं परिजनों की अनभिज्ञता की वजह से आए दिन हो रही है.