Jamshedpur : ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन के तत्वावधान में 5वीं जन जाति लघु फ़िल्म महोत्सव का आयोजन दिनांक 8 और 9 अप्रैल को शाम 6 बजे से सोनारी ट्राइबल कल्चरल सेंटर में आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है, सर्किट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से आयोजकों ने इस संबंध में जानकारी दी। एआईएसएफए के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने बताया कि कोरोना की वजह से विगत दो साल तक कोई भी आयोजन नही किया गया। अब इसका आयोजन किया जा रह है, इसमें कुल 16 फिल्मो का प्रदर्शन होगा। बेस्ट 3 फिल्मों को 10 हजार, 7 हजार, और 5 हजार रुपये नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। रमेश हांसदा ने बताया कि एआईएसएफए की एक सदस्य कलाकार बिरबहा हांसदा पश्चिम बंगाल सरकार में राज्य मंत्री बन गयी है। इस समारोह के दरमियान उनका जोरदार अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर मनोज हेम्ब्रम सहित कई कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। इस संवादाता सम्मेलन में सुरेंद्र टुडू, भुआ हांसदा, सांगेन हांसदा, जयपाल मुर्मू, गौरी टुडू , मानी सोरेन, गोविंद हेम्ब्रम मोहन हांसदा, उमा हांसदा आदि उपस्थित थे।