Home » Jamshedpur : सोनारी में स्क्रैप कारोबारी के घर पर फायरिंग के मामले में सहयोगियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा अजय गौड़, पिस्तौल-कारतूस बरामद
Jamshedpur : सोनारी में स्क्रैप कारोबारी के घर पर फायरिंग के मामले में सहयोगियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा अजय गौड़, पिस्तौल-कारतूस बरामद
पुलिस के मुताबिक घटना से पहले 16 अगस्त की सुबह स्क्रैप कारोबारी से सोने का चैन व अन्य सामान छिनने का प्रयास किया गया था. उसे लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने उस मामले में जांच कर आरोपी राहुल सिंह मुंडा उर्फ सोनू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. मामले में गिरफ्तार सोनू सिंह ने स्वीकारोक्ति बयान में अपने साथी अपराधकर्मी अजय गौड़ और पिंटू यादव उर्फ भैंसा का भी नाम लिया था. इस बीच फायरिंग का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अजय गौड़ को सहयोगियों के साथ धर-दबोचा.
जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के मरारपाड़ा में स्क्रैप कारोबारी लालजी प्रसाद के मकान एवं उसके बाहर खड़ी उनकी कार पर फायरिंग करने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. इस मामले स्थानीय दोमुहानी निर्मलनगर के रहनेवाले अजय गौड़ को पुलिस ने उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद करने के साथ पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा भी बरामद करने में सफलता पाई है. वहीं, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है. घटना बीते 19 सितंबर की है. यह जानकारी एसएसपी कौशल किशोर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. इस मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े अजय गौड़ के सहयोगियो में सोनारी के चंडीनगर का रहनेवाला जगरनाथ पुष्टी उर्फ सन्नी और सोनारी ग्वाला बस्ती का रितेश कुमार सिंह उर्फ झब्बू शामिल है. (नीचे भी पढ़ें)
अजय गौड़ का है पूर्व आपराधिक इतिहास
पुलिस की गिरफ्त में आये अजय गौड़ का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ सोनारी थाना में आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं. वहीं, छिनतई का प्रयास और फायरिंग की घटना में पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश थी.