जमशेदपुर : आजसूनेता मुन्ना सिंह को जमशेदपुर से सिविल कोर्ट से आदिवासी महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट के मामले में जमानत तमिल गई थी, लेकिन कदमा पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला आश्चर्य में डालने वाला है, लेकिन सच्चाई यही है.
मामले में कदमा पुलिस ने महिला के बयान पर मुन्ना सिंह के खिलाफ धमकी देने का एक दूसरा मामला दर्ज कर दिया है. अब पुलिस को उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने का मौका मिला और उसे फिर से दबोच लिया गया.
जमानत मिलना भी बना हुआ था चर्चा का विषय
आखिर मुन्ना सिंह को कोर्ट से जमानत मिलना भी चर्चा का विषय बुधवार से ही बना हुआ था. लोग यह सोच रहे थे कि आदिवासी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज हुआ था और उसे जमानत कैसे मिल गई. पुलिस का कहना है कि आवेदन में लिखकर दिया गया था उसके हिसाब से ही धारा लगाया गया था. इसमें पुलिस क्या कर सकती है. इसमें चर्चा का विषय यह है कि आखिर पुलिस अचानक से एक्शन में कैसे आ गई.
थाना प्रभारी ने क्या कहा
कदमा थाना प्रभारी से बात करने पर पता चला कि मुन्ना सिंह की बुधवार को जमानत हो गई थी. वह अपने घर पर चला गया था. इस बीच वह महिला और उसकी बेटी को फिर से जान से मार देने की बराबर धमकी दे रहा था. इसकी शिकायत लेकर पीड़ित परिवार के लोग कदमा थाने पर भी पहुंचे हुए थे. अंततः पुलिस को दूसरा मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय लेकर गई है.