जमशेदपुर : आज झारखंड प्रदेश पान स्वासी समाज की ओर से बिष्टुपुर एल रोड में उनका 66 वा जयंती मनाया गया जिसमें संस्था के पदाधिकारी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मानिक चंद्र पातर ने दीप प्रज्वलित कर जयंती समारोह का शुभारंभ किया।
श्याम दास ( संरक्षक) एवं महेश्वर दास (कार्यकारी अध्यक्ष) ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा दिलीप दास त्यागी, मीडिया प्रभारी प्रभाकर प्रसाद, मनोज कुमार, अमित, राजेश प्रसाद, अमित कुमार, के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति ने धूप दीप एवं श्रद्धा सुमन के फूल उन्हें अर्पित किए।
इस समारोह को तंतुश्री सेवा संघ के अध्यक्ष श्री मानिक चंद्र पातर, झारखंड प्रदेश पान तांती स्वासी समाज के संरक्षक श्यामदास, कार्यकारी अध्यक्ष महेश्वर दास, महासचिव दिलीप दास त्यागी ने संबोधित किया।
महासचिव दिलीप त्यागी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहां उनका योगदान पान समाज में ऐतिहासिक और अतुलनीय रहेगा उन्होंने पान जाति को संगठित करने और राजनीति में समाज के हक की लड़ाई करने में पृष्ठभूमि तैयार किया, श्री महेश्वर दास ने कहा कि वह हमारे समाज के वट वृक्ष थे, बिहार में हमारे समाज को अनुसूचित जाति का लाभ दिलाने में अपना अहम भूमिका थी ।उन्होंने माननीय श्रीमती राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपना MLC पद का त्याग किया। मानिक चंद्र पातर ने MLC स्वर्गीय रविंद्र कुमार ताती एवं स्वर्गीय भूतपूर्व विधायक मुकुल राम ताती के सामाजिक एवं राजनीतिक सफर पर प्रकाश डाला। श्री श्याम दास ने अपने वक्तव्य में कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन अविभाजित बिहार के लिए संपूर्ण पान समाज के लिए समर्पण कर दिया।