जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह और कन्हैया सिंह के लिए काम करने वाला अंशु चौहान उर्फ आयुष चौहान को पुलिस टीम ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तार सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के क्रॉस रोड नंबर 2 स्थित अवैध रूप से कब्जा किए गए क्वार्टर से की गई है. इसका खुलासा एसएसपी किशोर कौशल की ओर से आज पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में की गई. आरोपी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह रोड नंबर 4 का रहने वाला है.
कन्हैया सिंह आरोपी का है मौसा
आरोपी अंशु ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कन्हैया सिंह उसका मौसा है. वह क्वार्टर में रहकर अवैध वसूली का काम किया करता है. इस तरह के कई क्वार्टरों को उसने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. छोटू और मोहित सिंह ने उसके लिए नशे का सामान यहां पर उपलब्ध करवाता था.
अंशु पर पहले से ही हैं 7 मामले दर्ज
अंशु के खिलाफ पहले से ही सिदगोड़ा, सीतारामडेरा और जुगसलाई थाने में 7 मामले दर्ज हैं. इसमें सीतारामडेरा में 5, जुगसलाई में एक और सिदगोड़ा थाने में एक मामला दर्ज है.
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
अंशु की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी वन भोला प्रसाद, सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खां, एसआई विकाश कुमार, सुशांत सुंडी, एएसआई संजय माझी, आरक्षी नरेंद्र टुडू, धर्मेंद्र सिंह, मेराज आलम, रविशंकर सिंह आदि की टीम बनाई गई थी.