जमशेदपुर :शहर में हथियार की खरीद-बिक्री करने और अपराध की दुनिया में 15 सालों से सक्रिय गैंगस्टर अखिलेश सिंह गैंग का अमरजीत सिंह उर्फ शेठी और हरप्रीत सिंह उर्फ रितिक को सिदगोड़ा और गोलमुरी की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने हथियार के अलावा जिंदा गोली भी बरामद किया है. इसका खुलासा मंगलवार को एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया.
पुलिस टीम ने सजायाफ्ता अमरजीत को सिदगोड़ा के आदर्श पथ वर्द्धन कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. वह यहां पर अमित मंडल के नाम पर किराए का मकान में तीसरे मंजिल पर रह रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया. गोलमुरी नीतीबाग कॉलोनी में हुए गैंगवार में अमरजीत कन्हैया सिंह की तरफ से पहुंचा था. अमरजीत पर आदित्यपुर जमशेदपुर समेत अन्य कई थाने में आपराधिक मामला दर्ज है.
हरप्रीत पर है आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज
हरप्रीत सिंह की बात करें तो उसके खिलाफ गोलमुरी थाने में 2020 में आर्म्स एक्ट के तहत एक मामल दर्ज है. इसी तरह से भुरकुंडा थाने में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज है.
ये हुआ बरामद
आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 देशी कट्टा, 2 देशी पिस्टल, पिस्टल का एक मैंगजीन, दो पीस .315 बोर की गोली, 7.65 बोर की 13 गोली व अन्य सामान बरामद किया है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में डीएसपी वन भोला प्रसाद यादव, सिटी डीएसपी सुधीर कुमार, सिदगोड़ा थानेदार गुलाम रब्बानी खां, गोलमुरी थानेदार वंश नारायण सिंह आदि शामिल थे.