जमशेदपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को झंडोत्तोलन किया जाएगा. जिले का मुख्य समारोह बिष्टूपुर के गोपाल मैदान में ही आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर जिला स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पिछले एक सप्ताह से इसके लिए अभ्यास भी अधिकारी कर रहे थे.
डीसी-एसएसपी हैं चौकन्ना
26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए जिले के डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल पूरी तरह से चौकन्ना हैं. अधिकारी पूरे जिले पर ही नजर रखे हुए हैं. इस दौरान विधि-व्यवस्था भी दुरूस्त कर दी गई है. सभी थानेदारों और अधिकारियों को भी सतर्क कर दिया गया है.
एसएसपी ने दी परेड को सलामी
फाइनल रिहर्सल परेड में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने परेड को सलामी दी. एसएसपी किशोर कौशल ने रिहर्सल परेड में कहा कि सभी लोग आराम से अपनी कतार में रहकर परेड को सलामी देंगे. परेड में शामिल छात्राओं को उन्होंने कहा कि झंडोत्तोलन के समय इधर-उधर छात्र ना देखे ना ही इधर-उधर करें. गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर करेंगे. मौके पर रियल सेल्फ ट्रेड में एडीएम और एसडीओ शताब्दी मजूमदार मौजूद थीं.