जमशेदपुर : मानगो स्थित पायल सिनेमा जाने वाले मार्ग पर बन रहे फ्लाईओवर को लेकर बुधवार को विवाद खड़ा हो गया. पथ निर्माण विभाग द्वारा जारी निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों, दुकानदारों और जदयू नेताओं ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम रुकवा दिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान फ्लाईओवर के डिजाइन और उसके प्रभाव को लेकर कई सवाल उठाए गए.
डिजाइन को लेकर जताई आपत्ति, ‘वन-वे’ निर्माण पर ऐतराज
जद(यू) नेताओं और स्थानीय लोगों ने फ्लाईओवर के ‘वन-वे’ डिजाइन पर खास आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर साकची की ओर से मानगो आने के लिए वन-वे बनाया जा रहा है, जबकि पायल सिनेमा की ओर जाने वाली सड़क पहले से ही अत्यंत संकरी है. यदि सड़क की एक ओर फ्लाईओवर के पिलर खड़े कर दिए जाते हैं, तो दूसरी ओर केवल एक सिंगल लेन ही बचेगी जिससे नीचे की सड़क पर भारी जाम की स्थिति रोजाना बनी रहेगी.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने विभागीय अधिकारियों से यह स्पष्ट करने की मांग की कि फ्लाईओवर के बनने के बाद सर्विस रोड कहां बनेगी और उसकी चौड़ाई कितनी होगी. स्थानीय दुकानदारों ने आशंका जताई कि यदि सर्विस रोड की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हुई, तो उनके व्यापार पर भी सीधा असर पड़ेगा.
विधायक सरयू राय के आने तक रोक लगाने की मांग
प्रोजेक्ट मैनेजर से वार्ता के दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय शहर नहीं आते, तब तक निर्माण कार्य बंद रखा जाए. उन्होंने कहा कि विधायक के आने के बाद ही उन्हें फ्लाईओवर का पूरा डिजाइन दिखाया जाए, और उनकी सहमति के बाद ही कार्य को आगे बढ़ाया जाए.
इस दौरान मुख्य रूप से जदयू जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि पिंटू सिंह, संतोष भगत, जदयू जिला सचिव प्रेम सक्सेना, मृत्युंजय सिंह, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष लालू गौड़, दीपक गौड़, विजेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, नीरज साहू, स्थानीय दुकानदार उपस्थित थे.