जमशेदपुर : अमरनाथ सिंह और प्रदीप सिंह गैंग शूटर राहुल सिंह उर्फ राहुल कुत्तू को जमशेदपुर पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है. इसका खुलासा एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. एसएसपी को राहुल के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि वह मानगो थाना क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. इसके बाद टीम गठित तक उसे मानगो पुल के नीचे दुर्गा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें : पुलिस के लिए सिरदर्द बना पुरन चौधरी गया जेल
ये हुआ बरामद
राहुल के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, .315 बोर का 2 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. एसएसपी का कहना है कि वह पुलिस को देखकर भागने लगा था. इसके बाद उसे खेदड़ कर धर-दबोचा गया.
