जमशेदपुर : शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ओल्ड सीतारामडेरा ईलाके में एक 16 वर्षीय किशोर ने अपने घर में सुसाइड कर लिया. घटना के बाद परिवार के लोग इस बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं. घटना के समय घर पर किशोर अकेला ही था. मां घर से बाहर काम पर गई हुई थी. लौटने पर घटना की जानकारी मिली थी.
कुछ नहीं बता रहे परिजन
घटना की जानकारी मां को सोमवार को तब मिली थी जब वह काम से वापस घर लौटी थी. इस बीच उसने देखा कि कमरे का दरवाजा भीतर से बंद है. काफी आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तब किसी तरह से धक्का देकर दरवाजे को खोला तब आवाक रह गई. घटना की सूचना पर पुलिस जांच में पहुंची थी और परिवार के लोगों से भी पूछताछ की. इस बीच किसी ने भी घटना के बारे में कुछ भी नहीं बताया.