जमशेदपुर : झारखंड आंगनवाड़ी कर्मचारी संगठन के बैनर तले गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. मांगों में बाजार दर पर पोषाहार राशि देने, मानदेय नहीं वेतन देने, अन्य राज्यों की तर्ज पर सेवानिवृत महिलाओं को 5 लाख का प्रोत्साहन राशि देने संबंधी मांगें शामिल हैं.
मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
साकची आम बागान मैदान से रैली की शक्ल में आंगनबाड़ी सेविकाएं डीसी कार्यालय पर पहुंची और अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही आंगनवाड़ी सेविका असीमा चटर्जी का कहना है कि मांगों को लेकर पूरे झारखंड के सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार को इससे अवगत कराया जा रहा है. अगर मांगें पूरी नहीं होती है तो आगे चलकर उग्र आंदोलन करने के लिए वे बाध्य हो सकते हैं.