जमशेदपुर : एंगलिंग क्लब की ओर से गुरुवार को धतकीडीह तालाब के पास जेआरडी टाटा का स्थापना दिवस मनाया गया। क्लब के लोगों ने स्थापना दिवस इस कारण से मनाया क्योंकि जेआरडी टाटा ने की एंगलिंग क्लब की स्थापना की थी। क्लब के सदस्यों का कहना है कि जेआरडी टाटा एंगलिंग के शौकीन थे। उनका कहना है कि वे देश के पहले कमर्शियल पायलट भी थे। जमशेदपुर शहर और टाटा समूह को आगे ले जाने में उनकी भुमिका काफी अहम रही है। उनके योगदान को टाटा समूह ही नहीं देश भी कभी भुला नहीं सकेगा। क्लब के सदस्यों ने कहा कि हर वर्ष इस दिवस में एंगलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है , लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण इसके लिए आदेश नहीं दिया गया है। इस वर्ष साधारण तरीके से जयंती मनाई गई ।