Jamshedpur : पटमदा-टाटा मुख्य सड़क पर धुसरा जाहेरथान के समीप शुक्रवार को पिकअप वैन पलटने की हुई घटना में घायल हुए मजदूरों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शनिवार सुबह इलाज के क्रम में एक और घायल मजदूर की मौत हो गयी है। घायल मजदूर बाकुंड़ा निवासी निर्मल (33) का टीएमएच में इलाज चल रहा था, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही दुघर्टना में मरने वालों की संख्या चार हो गयी है। मालुम हो कि शुक्रवार शाम पश्चिम बंगाल के सिंदरी से विश्खापत्तनम काम करने जा रहे दो दर्जन से ज्यादा मजदूरों से भरी पिकअप वैन एक्सेल टूटने की वजह से सड़क के बीचोबीच पलट गया था। इस दुर्घटना में जहाँ मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई थी वहीँ एक अन्य मजदूर की एमजीएम में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मारे गए तीनों मजूदरों पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के रहने वाले थे। दुर्घटना में कुल 16 मजदूर घायल हुए थे जिनका इलाज चल रहा है। इसमें एक निर्मल भी था जिसकी स्थिति गंभीर होने के बाद उसे टीएमएच में भर्ती किया गया था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी, भाजपा नेता मुचीराम बाउरी पहुंचे थे और सभी घायलों को तत्काल ही अस्पताल पहुंचाया था।