Home » Jamshedpur : ‘अपना मार्ट’ पर श्रम कानूनों के उल्लंघन और अवैध छंटनी का आरोप, 15 डिलीवरी कर्मियों ने उपायुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
Jamshedpur : ‘अपना मार्ट’ पर श्रम कानूनों के उल्लंघन और अवैध छंटनी का आरोप, 15 डिलीवरी कर्मियों ने उपायुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
जमशेदपुर : कदमा स्थित ईसीसी फ्लैट में संचालित ‘मेसर्स अपना मार्ट’ पर श्रम कानूनों के गंभीर उल्लंघन और 15 डिलीवरी कर्मियों की अवैध छंटनी का आरोप लगा है. शनिवार को इस संबंध में जिला उपायुक्त और धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी को एक औपचारिक शिकायत पत्र सौंपा गया, जिसमें श्रमिकों ने अपने वैधानिक अधिकारों की बहाली और पुनर्नियुक्ति की मांग की है.
शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि अपना मार्ट द्वारा नियुक्त डिलीवरी कर्मियों से औसतन 9 घंटे से अधिक कार्य लिया जा रहा था, जबकि उन्हें प्रतिदिन सिर्फ 400 रुपये का भुगतान किया जा रहा था. यह न केवल न्यूनतम मजदूरी अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि अन्य श्रम कानूनों की भी अवहेलना है. श्रमिकों का आरोप है कि जब उन्होंने अपने वैधानिक अधिकारों की मांग उठाई, तो अपना मार्ट के प्रबंधक अमरदीप सिंह ने सभी का राइडर ID ब्लॉक कर उन्हें कार्य से बाहर कर दिया, जो कि औद्योगिक विवाद अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है.
श्रमिकों ने मांग की है कि न्यूनतम मजदूरी के अनुसार वेतन दिया जाए, 8 घंटे से अधिक कार्य पर ओवरटाइम मिले, सभी श्रम कानूनों का पालन हो, EPF, ESI, बीमा एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लागू की जाएं तथा उन्हें तत्काल पुनः कार्य पर बहाल किया जाए. शिकायत में चेतावनी दी गई है कि यदि एक सप्ताह के भीतर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो श्रमिक श्रम विभाग व न्यायालय का सहारा लेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी अपना मार्ट प्रबंधन की होगी.