जमशेदपुर : कदमा स्थित अपना मार्ट में कार्यरत डिलीवरी बॉय और अन्य मजदूर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए है. मजदूरों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा उनकी वैधानिक सुविधाओं में कटौती की जा रही है और उन्हें शोषण का शिकार होना पड़ रहा है. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री राजीव पाण्डेय कर रहे हैं. इस मार्ट में कुल 16 मजदूर कार्यरत है, जिन्होंने काम ठप कर दिया है.
राजीव पाण्डेय ने चेतावनी दी है कि यदि 72 घंटों के भीतर मजदूरों की मांगें पूरी नहीं की गईं, तो अपना मार्ट में पूर्ण तालाबंदी कर दी जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संस्था प्रबंधन की होगी. यूनियन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि वेतन, चिकित्सा सुविधा, अवकाश अधिकार और स्थायी रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं में किसी प्रकार की कटौती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने प्रबंधन से संवाद के माध्यम से समाधान निकालने की अपील की है. फिलहाल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, जिससे स्थिति और चिंताजनक हो गई है.