जमशेदपुर : रेलवे की ओर से दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के नाम पर एक्सट्रा कोच देने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. जो यात्री ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं उन्हें ही पता चल रहा है कि उनकी परेशानी कितनी बढ़ जाती है. बिहार की ट्रेनों की बात करें तो मात्र एक या दो कोच की ही व्यवस्था की जा रही है.
बिहार जाने वाली ट्रेनों में दुर्गा पूजा के 15 दिनों पहले से ही वेटिंग लिस्ट 150 को पार कर गया था. ठीक उसी तरह की स्थिति दीपावली पर भी देखने को मिली.
छठ पर भी नहीं मिलनेवाली है राहत
छठ पर्व सिर पर सवार है और सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट सैकड़ा को पार कर गया है. ऐसे में रेलवे की ओर से कहा जाता है कि एक्सट्रा कोच की सुविधा दी जा रही है. महज किसी-किसी दिन एक या दो कोच लगाकर रेलवे की ओर से खानापूर्ति कर दी जाती है.
भेड़-बकरी की तरह यात्रा करने को विवश हैं यात्री
ट्रेनों में भीड़-भाड़ को देखते हुए मजबूर रेल यात्रियों को भेड़-बकरी की तरह यात्रा करना पड़ता है. उनकी समस्या और पीड़ा देखने वाला कोई नहीं है. अगर कोटा से टिकट भी कंफर्म कराना हो तो पहले जनप्रतिनिधियों को ही प्राथमिकता दी जाती है. आम यात्रियों को कौन पूछता है.