जमशेदपुर : एमजीएम थाना की पुलिस ने हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पिस्टल और गोली जब्त की गई है. पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. पकड़े गए अभियुक्तों में उलीडीह सुभाष कॉलोनी का रहने वाला विश्वजीत सिंह उर्फ रॉकी और राहुल कुमार उर्फ छोटू शामिल है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ का शुरू हुआ अनुष्ठान
पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ा
गिरफ़्तारी की जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तुरियाबेड़ा DWPS स्कूल के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना के आलोक में जब मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो बाइक पर सवार दोनों अभियुक्त पुलिस को देख बाइक रोड किनारे खड़ी कर भागने लगे. इसी क्रम में पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर इनके पास से हथियार बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बने पलटन मुर्मू, कहा- संगठन को करेंगे मजबूत
नया गिरोह बनाने की थी तैयारी
पुलिस को पूछताछ में इनलोगों ने बताया कि एक पुराने मुकदमे में पिस्तौल का भय दिखाकर वे लोग समझौता करना चाहते थे. लेकिन बातचीत में विवाद बढ़ गया और इन लोगों ने तुरीयबेड़ा स्थित शिव मंदिर के पास लवकुश कुशवाहा पर 29 मार्च की रात में फायरिंग कर दी. इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, छह जिन्दा कारतूस, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है. एसएसपी के अनुसार इनका पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है और यह किसी गिरोह से जुड़ कर कार्य करते थे. फिलहाल, यह अपना नया गिरोह बनाने की योजना बना रहे थे.