जमशेदपुर : गोलमुरी और सीतारामडेरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर कोल्ड ड्रिंक्स में नशा मिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी जगजीत सिंह सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज कराया गया था. गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
अश्लील तस्वीर वायरल करने का आरोप
आरोप है कि सोनू ने युवती के साथ दुष्कर्म करने के साथ ही उसकी अश्लील तस्वीरों को भी वायरल कर दिया था. यह सब उसने इसलिए किया था क्योंकि युवती से एक लाख रुपये उधार ले रखा था. उधार के रुपये जब युवती ने मांगनी शुरू की तब उसने इस तरह की हरकत की थी.
होटल में बुलाकर किया था दुष्कर्म
आरोपी ने युवती को एक होटल में बुलाया था. और उसे नशीला कोल्ड ड्रिंक्स पिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म की घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचा था.
युवती के घर कपड़े सिलवाने जाता था आरोपी
सोनू पर आरोप है कि वह युवती के घर पर कपड़े सिलवाने के बहाने जाया करता था. इस बीच ही उसने दोस्ती कर ली थी. उसके बाद ही उसने युवती से एक लाख रुपये उधार मांगे थे.
