जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा में चाकू मारकर हत्या करने का एक मामला सामने आया है. घटना के बाद परसुडीह पुलिस भी सक्रिय हुई और सूचना पाते ही आरोपियों को धर-दबोचा. घटना सोमवार देर रात की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिजली का टोका लगाने को लेकर आशु केवट और सूरज जायसवाल के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद सूरज का भाई शुभम भी पहुंच गया और दोनों भाइयों ने आशु पर चाकू से हमला कर दिया.
रिम्स जाने के क्रम में हो गई मौत
घटना के बाद आशु को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया था. टीएमएच में बेड के अभाव में उसे रिम्स रेफर किया गया था. अस्पताल पहुंचने के पहले ही आशु ने दम तोड़ दिया.
डीसी का काम करता था आशु
आशु केवट (22) की बात करें तो वह डीजे बजाने का काम करता था. घटना की रात वह अपने घर में बिजली जलाने के लिए टोका लगा रहा था. गिरफ्तार दोनों आरोपी पड़ोसी ही है.
घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.