जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के थीम पार्क के पास से पुलिस टीम ने एक युवक को हथियार और गांजा के साथ सोमवार की रात के 8.50 बजे गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम करमू मानकी फर्फ करण माझी है और वह घाटीडूबा घाटशिला का रहने वाला है. इसका खुलासा एसएसपी किशोर कौशल की ओर से आज प्रेसवार्ता में किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को गश्ती दल की ओर से पकड़ा गया है.
पुलिस को देख भागने लगा था आरोपी
पुलिस का कहना है कि गश्ती दल जब टेल्को के हुडको से थीम पार्क की तरफ जा रही थी तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा था. इसके बाद पुलिस को उसपर आशंका हुई और फिर उसे खदेड़कर दबोच लिया गया. इस बीच उसके पास से एक देशी सिक्सर, दो जिंदा गोली, 1.865 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया.
गश्ती टीम में ये थे शामिल
गश्ती टीम में सिटी डीएसपी सुनील चौधरी, टेल्को थानेदार प्रशांत कुमार, एसआई सोहन लाल, हेमकिशोर गुप्ता, एएसआई मो. सलीम आलम आदि शामिल थे.