जमशेदपुर। रक्तदान जागरुकता अभियान के तहत रक्त जरूरतमंद को समय पर रक्त मिले इसके लिए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम लगातार सक्रिय है। इस कड़ी में एसडीपी डोनेशन एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में जीवनदान का पर्याय बन चुका है। आज इस अभियान के तहत 3 एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) डोनर ने अपना एसडीपी दान कर प्लेटलेट की कमी से प्रभावित जरूरतमंद का जीवन बचाया। अरुण कुमार सिंह, प्रभुनाथ सिंह तथा राजु कुमार ने जमशेदपुर ब्लड बैंक में अपना एसडीपी दान किया। टाटा स्टील के कर्मी अरुण कुमार सिंह ने जहां छठी बार अपना एसडीपी दान किया, वहीं टाटा रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने 18 बार एसडीपी के साथ 36 बार नियमित रक्तदान कर 54 रक्तदान को पूरा किया, वहीं राजु कुमार ने 8वीं बार एसडीपी दान किया तथा 12 नियमित रक्तदान के साथ उन्होने अपना 20 रक्तदान पूरा किया। एसडीपी डोनेशन अभियान में लगातार रक्तदाताओं को जोड़ने वाले प्रभुनाथ सिंह जहां रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए ब्लड बैंक में उपस्थित थें, वहीं उन्होने स्वयं भी एसडीपी डोनेशन किया। इस दौरान जमशेदपुर ब्लड बैंक के पदाधिकारी एवं वरीय चिकित्सक टीम ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।