जमशेदपुर : आत्मदाह करने के पहले ही आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ता चंद्रमोहन मार्डी को बाकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि बागबेड़ा से पृथ्वी मुर्मू, विक्रम हेंब्रम, सोनुवा से कान्हूराम टुडू को गिरफ्तार किया गया है.
सरना धर्म को मान्यता देने की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह 11 बजे आत्मदाह करने की चेतावनी सभी लोगों ने दी थी. इसी तरह से 15 नवंबर को प्रेमशीला मुर्मू ने दिन के 1 बजे साकची गोलचक्कर पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है
पीएम मोदी पर टिकी है निगाहें
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही निगाहें टिकी हुई है. अगर वे मान्यता की घोषणा उलिहातू में नहीं करते हैं तो आंदोलन और विकराल रूप ले सकता है.
आदिवासी समाज को मिले धार्मिक आजादी
पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा है कि भारत के लगभग 15 करोड़ आदिवासी समाज को एक तरफ उनकी धार्मिक आजादी नहीं देना जहां संविधान-कानून का गला घोंटने जैसा है. जोर जबरदस्ती सबको हिंदू, मुसलमान, ईसाई आदि बनाने के लिए मजबूर करना है.
गिरफ्तारी की निंदा
अपनी जान की बाजी लगाकर भी सरना धर्म कोड की मान्यता को हासिल करने के लिए बलिदानी साहस को कुचलने के लिए सेंगेल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना बिल्कुल निंदनीय है. सेंगेल इसकी भर्त्सना करता है और निकट भविष्य में बड़े निर्णायक जन आंदोलन की घोषणा करेगा.