जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा में आशु केवट (22) की चाकू मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले के दोनों आरोपी गदड़ा में चाकू मारकर सूरज जयसवाल उर्फ सूरज कुमार और उसके भाई शुभम जयसवाल उर्फ शुभम कुमार को पुलिस ने धर-दबोचा है. दोनों स्थानीय बिहारी टोला स्थित विकास भवन के पास के रहनेवाले हैं. इस मामले में मृतक आशु के भाई बासु केवट के बयान पर उनके खिलाफ परसुडीह थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. यह जानकारी जमशेदपुर के सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी.
बिजली का फेज चेंज करने को लेकर हुआ था विवाद
घटना बीते 30 अक्टूबर की रात करीब पौने ग्यारह बजे की है. आरोपी सूरज जायसवाल बाहर से अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में गदड़ा विकास भवन के पास उसने देखा कि आशु केवट भोला पूर्ती उर्फ नाथडू और अपने कुछ दोस्तों के साथ ट्रासफार्मर से बिजली तार का फेज चेंज कर रहा है. यह देखकर सूरज जयसवाल बोला कि अगर हमलोग का लाईन कटा तो तुमलोगों को घर में घुस का मारेंगे. इसी बात को बाता-बाती और लड़ाई-झगड़ा होने लगी. तभी सूरज जायसवाल का छोटा भाई शुभम जयसवाल वहां चाकू लेकर आया और वह आशु केवट के छाती पर चाकू से हमला कर दिया. उसने बीच-बचाव करने आये भोला पूर्ती उर्फ नायडू के पेट पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों काफी जख्मी हो गये. ये सब देखकर सूरज जायसवाल एवं शुभम जयसवाल दोनों भाई वहां से भाग गये. उसके बाद आफन-फानन में इलाज के लिए दोनों घायलों को खासमहल सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को टीएमएच रेफर कर दिया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल आशु केवट को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया, लेकिन वह बच नहीं सका. उसकी मौत हो गई. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपियों का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है.
पुलिस की छापेमारी दल में ये थे शामिल
पुलिस के छापेमारी दल में परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा के अलावा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, अरुण कुमार महतो, हवलदार राजकुमार सिंह, संजय राम और आरक्षी चालक रमाई सुंडी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें-East Singhbhum- चाकुलिया में बिजली के तार की चपेट में आकर मादा हाथी की मौत, ग्रामीणों की जुटी भीड़, पूजा-अर्चना कर दी श्रद्धांजलि