जमशेदपुर : असम गुवाहाटी की सीबीआई टीम ने शुक्रवार को तीन करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन करने के आरोप में शहर के गोविंदपुर ईलाके में छापेमारी करके साईबर अपराधी कमेश पाल को गिरफ्तार किया है। उसने अपने बैंक खाते से तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन किया है। इसके बाद ही उसका लोकेशन लेकर सीबीआई टीम जमशेदपुर पहुंची और कमेश को गिरफ्तार कर लिया।
मोबाईल लोकेशन से हुई गिरफ्तारी
कमेश पाल की गिरफ्तारी मोबाइल का लेकेशन के माध्यम से की गई है। लोकेशन में बताया गया कि वह गोविंदपुर कैलाश नगर का रहने वाला है। इसके बाद टीम वहां पर पहुंची थी। वह कई माह से किराए का मकान में रहकर साईबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। आस-पास के लोग भी उसके बारे में विस्तृत नहीं जानते थे। गिरफ्तारी के बाद कैलाश नगर के लोग दंग रह गए।
कोर्ट में पेशी के बाद सीबीआई लेकर जाएगी असम
आरोपी कमेश पाल की गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले एमजीएम अस्पताल में लाया गया था। उसके बाद उसे कोर्ट में पेशी के लिए सीबीआई टीम लेकर गई है। कोर्ट में पेशी के बाद कमेश को सीधे आसाम लेकर जाएगी।
कई बड़े मामले का हो सकता है खुलासा
कमेश की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई टीम को लग रहा है कि कई बड़े मामले का भी खुलासा हो सकता है। अचानक उसके खाते में तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन कैसे हुआ। उसके खिलाफ आसाम में कई मामले भी दर्ज हैं। जिस नंबर से उसने साईबर ठगी की है उसका ट्रैकिंग पुलिस टीम पिछले कई माह से कर रही थी। खाते में ज्यादा रुपये गिरने पर इसके लिए अलग से एक टीम बनाई गई थी।
ठेका मजदूर के नाम से जानते हैं स्थानीय लोग
आरोपी कमेश पाल को स्थानीय लोग ठेका मजदूर के नाम से जानते हैं। वह मूल रूप से गढ़वा कांडी ईलाके का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद शहर की पुलिस टीम को और विस्तृत जानकारी के लिए भी लगाया गया है। शहर की पुलिस भी दंग है कि इतना बड़ा अपराधी उनके शहर में है और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी थी।