जमशेदपुर : MGM थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा के रहने वाले गोविंदा पाल अपने दादा स्व. अमूल्यो पाल की जमीन पर अपना मकान बना रहा था। इसी बीच शुक्रवार को गांव का ही राजू सिंह मुंडा और सुनिल मुंडा वहां पर पहुंचा और उस जमीन को अपनी जमीन बताकर चापड़ से हमला कर दिया। हमले में गोविंदा के अलावा उसकी मां संगीता पाल भी घायल हो गयी है। घटना के बाद दोनों घायलों का ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।
दोपहर की है मामला
गोविंदा ने बताया कि वे अपने दादा की जमीन पर अभी बुनियाद बनाने का काम कर रहे थे। इस बीच ही गांव का राजू और सुनिल पहुंच गया और काम बंद करवा दिया। कारण पूछने पर दोनों घर से चापड़ लेकर आए और हमला कर दिया। घटना में गोविंदा की मां संगीता पाल के हाथ पर गंभीर चोटें आई है, जबकि गोविंदा भी घायल है।
पुलिस ने की आरोपी के घर पर छापेमारी
घटना की जानकारी एमजीएम थाने में देने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच करने के बाद आरोपी के घर पर छापेमारी की। पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने जमीन के कागजात भी पुलिस को दिखाया है।