जमशेदपुर : जुगसलाई रेलवे फाटक पर गुरुवार की शाम यातायात उस समय प्रभावित हो गया जब एक ऑटो चालक ने फाटक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जल्दी पार करने के चक्कर में एक ऑटो चालक ने फाटक को टक्कर मार दी। फाटक क्षतिग्रस्त होने से काफी देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही। घटना से काफी देर के लिए फाटक के पास असमंजस की स्थिति बनी रही और लोग जाम में फंसे रहे। घटना की जानकारी तुरंत ही गेटमैन ने रेलवे अधिकारियों को दी, जिसके बाद रेलवे की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल फाटक को दुरुस्त करने का काम चल रहा है। फाटक के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने जाम को खाली करवाया। लगभग 45 मिनट तक फाटक पर दोनों ही छोर से जाम की स्थिति बनी रही। फाटक को टक्कर मारने के बाद ऑटो का चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल रेलवे फाटक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी ऑटो चालक की पहचान करने में जुटी हुई है। पकड़े जाने पर उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।