जमशेदपुर : शहर के आजादनगर थाना क्षेत्र के महल इन के सभागार में आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्यों एवं मस्जिद के इमाम के बीच ईद के त्योहार को लेकर आवश्यक बैठक बुलाई गई. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा ने की. इस बैठक में पटमदा के डीएसपी सुमित कुमार, आजादनगर के थाना प्रभारी राकेश कुमार, मानगो नगर निगम के परीक्ष्यमान कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार, सिटी मैनेजर निशांत कुमार, बिजली विभाग के जेई अमीर हम्जा उपस्थित रहे. बैठक का संचालन मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर एवं शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने किया. इस बैठक में शांति समिति की ओर से सैयद तारीक और सुरेंद्र शर्म ने जिला के उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा शांतिपूर्वक त्योहार मनाए जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा को फूलों का गुलदस्ता देकर मुबारकबाद दी. साथ ही मौके पर दुर्गा पूजा समिति के लाइससेंसी सुरेंद्र शर्मा एवं अपूर्व पाल ने आजादनगर थाना क्षेत्र में हर त्योहार हर्षोल्लासपूर्वक मनाए जाने की मिसाल दी. उन्होंने कहा कि यहां रामनवमी, दुर्गा पूजा, होली, दिवाली, ईद, बकरीद, मोहर्रम समेत हर पर्व को मिलजुल कर मनाया जाता है और कहीं भी किसी तरह का भेद भाव नहीं है. वहीं, बैठक में राजी नौशाद, फरजाना शफी, हफीजुद्दीन, भवानी सिंह ने नगर निगम की ओर से आए हुए पदाधिकारियों से आग्रह किया कि आने वाले ईद के अवसर पर क्षेत्र में विशेष साफ सफाई की व्यवस्था की जाए और बिजली विभाग से नियमित बिजली सप्लाई का आश्वाशन मांगा. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा ने आने वाले पर्व ईद के लिए शांति समिति के सदस्यों एवं मस्जिद के सभी उपस्थित इमाम को मुबारकबाद दी और उन्होंने कहा के पर्व के अवसर पर हर तरह की शांति बनाए रखने के लिए हर तरह का संभव प्रयास किया जाएगा. पटमदा डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से ईद के अवसर पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती होगी.
बैठक में ये थे उपस्थित
इस बैठक में मुख्य रूप से दिशा कंस्ट्रक्शन के नादिर खान, आलम वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन सैयद तारिक, शाहीद परवेज, मोइनुद्दीन अंसारी, मोहम्मद एजाज, अफताब आलम, ताहिर हुसैन, समिति के अध्यक्ष शेख बदरुद्दीन, एडवोकेट हमीद राजा खान, ताजीम हैदर, अशफ़ाक़ुल्ला, हाजी फिरोज असलम, इबरार खान, हाजी जमील असगर, इरफान खान, सैयद आलम खास तौर से उपस्थित थे.