Ashok kumar
जमशेदपुर : शहर के आजादनगर थाने में पदस्थापित दरोगा विमल कुमार ने एक विधवा के साथ लगातार तीन दिनों तक अपने हवस का शिकार बनाया. इस बीच दारोगा ने महिला को 3 दिनों तक फ्लैट के कमरे में बंद कर रखा था. दोपहर और रात को उसके लिए खाना लेकर आता था और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता था. घटना के बाद अबला ने मामले को एसपी और अजादनगर थाने तक भी पहुंचाया लेकिन जब उसे न्याय नहीं मिला तब कोर्ट की शरण में गई. इसके बाद मामला दर्ज हुआ है. वर्तमान में आरोपी विमल कुमार बोड़ाम थाने में पदस्थापित हैं.
इसे भी पढें : Jamshedpur : सिटी एसपी के सामने स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, दौड़ाकर दबोचा, देखिये- VIDIEO
शादी-विवाह की पार्टी में बर्तन धोने का करती है काम
गम्हरिया में मिरुडीह की रहने वाली विधवा का पति पहले ही गुजर चुका है. वह शादी-विवाह समारोह में बर्तन धोने का काम करती है. इसी क्रम में 16 अप्रैल को वह ओल्ड पुरुलिया रोड आजादनगर में एक पार्टी समारोह में काम करने के लिए पहुंची थी. काम खत्म होने के बाद उसके साथ काम करने वाली तीन सहेलियों ने एक बिल्डिंग के फ्लैट में सफाई करने के नाम पर उसे जबरन दारोगा के पास पहुंचा दिया.
दरोगा ने धमकी देकर किया दुष्कर्म
16 अप्रैल 2022 की रात 11.30 बजे अबला जब फ्लैट में पहुंची तब दारोगा को देखकर डर गई. उसने विरोध जताया. उसने फ्लैट में भेजने वाली 3 महिलाओं का भी खुलकर विरोध किया, लेकिन दारोगा ने उसे कमरे में बंद कर दिया और जबरन दुष्कर्म किया.
सुबह ताला बंद कर निकल गया दारोगा
घटना के बाद आरोपी दारोगा विमल कुमार ने कमरा बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. इसके बाद वह दोपहर के समय और रात के समय खाना लेकर पहुंचता था. इस बीच दारोगा विधवा के साथ जबरन दुष्कर्म करता था.
विरोध करने पर करता था मारपीट
विधवा जब घटना का विरोध करती थी तब उसके साथ दारोगा मारपीट करता था. जान से मारने की धमकी भी देता था. साथ ही अपने दरोगा होने का पावर दिखा कर उसे डराता और धमकाता भी था.
18 अप्रैल की रात 8 बजे जुगसलाई ले जाकर छोड़ा
विधवा के अनुसार 18 अप्रैल 2022 की रात 8 बजे दारोगा कार लेकर अया था. उसे बैठाकर जुगसलाई मोहल्ला ले गया और वहां पर उतारकर और धमकी देकर चला गया. इसके बाद महिला किसी तरह से अपने मायका सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया मिरुडीह पहुंची.
परिवार के लोगों को पूरी कहानी बताई
मायका पहुंचने के बाद विधवा ने परिवार के लोगों को पूरी कहानी बताई. इसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. एमजीएम अस्पताल की कागजात भी महिला अपने पास ही रखी है. कई दिनों के बाद वह इलाज कराने के बाद अपने मायका पहुंची.
दरोगा ने मायका पहुंचकर भी दी जान से मारने की धमकी
विधवा महिला का आरोप है कि घटना के बाद दरोगा विमल कुमार अपने साथ कई पुलिसकर्मियों के साथ घर पर आया था और उसने कहा कि अगर वह मामले को थाने पर लेकर गई तो वह जान से मार देगा. उसने वर्दी का रौब दिखाते हुए कहा कि उसका कोई भी कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता है.
एक दिसंबर को दिया बच्चे को जन्म
महिला का कहना है कि उसने एक दिसंबर 2022 को एक बच्चा को जन्म दिया. इसके बाद 31 जनवरी 2023 को महिला की ओर से एसपी और आजादनगर थाना को रजिस्ट्री कर पूरी घटना की जानकारी दी. बावजूद इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं होने पर अंततः वाह कोर्ट की शरण में गई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
3 महिलाओं पर लगाया सहयोग करने का आरोप
विधवा ने मानगो दाईगुट्टू की रहनेवाली 3 महिलाओं पर दारोगा को सहयोग करने का आरोप लगाया है. इसमें सुनीता सवैया, पूनम सवैया और नीलम सवैया शामिल है. तीनों ने ही उसे शादी समारोह में बर्तन धोने के काम में लगाया था. घटना के दिन भी तीनों महिलाएं उसके घर पर आई थी और उसे अपने साथ काम पर ले गई थी. उसने तीनों महिलाओं के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग अदालत से की है.
थाना प्रभारी ने क्या कहा
इधर आजदनगर के थाना प्रभारी ने कहा कि महिला इस मामले को लेकर थाने पर एक बार भी नहीं आई है. सिर्फ उन्हें घटना के संबंध में रजिस्ट्री से भेजा गया पत्र ही प्राप्त हुआ है. पुलिस चाह रही है कि महिला से मिलकर उसका बयान ले और घटना की जानकारी लें, लेकिन वह अभी तक संपर्क में नहीं आई है. आरोपी विमल कुमार पहले आजादनगर थाने में पदस्थापित थे लेकिन अभी उनका बोड़ाम थाने में ट्रांसफर हो गया है.
आरोपी ने क्या कहा
इधर आरोपी एसआइ विमल कुमार ने कहा कि इस मामले में उन्हें फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. उनके खिलाफ जो मामला दर्ज कराया गया है उसके पीछे किसी और का हाथ है. जो उसके पीछे है उसे दुष्कर्म का प्रयास के मामले में जेल भेजा गया था. उसी की दुश्मनी उनसे निकालने का काम किया जा रहा है.
इसे भी पढें : Jamshedpur : प्रेमिका को लेकर भागना महंगा पड़ा, कार पलटा