जमशेदपुर : तिलका माझी शहीद स्मारक समिति की ओर से आयोजित शहादत दिवस समारोह में बाबा तिलका माझी की वीरता और बलिदान को याद किया गया. इस अवसर पर माझी बाबा रमेश मुर्मू और दीपक रंजीत ने पत्थलगड़ी और मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
अंग्रेजों के खिलाफ उनके संघर्ष को किया याद
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा तिलका माझी की बहादुरी और अंग्रेजों के खिलाफ उनके संघर्ष को याद किया. बाबा तिलका माझी अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध की घोषणा करने वाले पहले योद्धाओं में से एक थे. उनकी बहादुरी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अंग्रेज अफसर उनके नाम से कांपते थे.
विशाल प्रतिमा लगाने की घोषणा
समिति ने घोषणा की कि वे जल्द ही बाबा तिलका माझी की एक विशाल प्रतिमा स्थापित करेंगे. उनकी बहादुरी और बलिदान को और भी प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करेगी.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राखाल सोरेन, रमेश मुर्मू, दीपक रंजीत, लखु तंतुबाई, सुनील रजक, कामेश्वर महतो, नविन सोरेन, हौंडा दास, पाडु गोराई आदि लोग उपस्थित थे.