जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में, भाजपा ने जमशेदपुर लोकसभा संसदीय कार्यालय खोलकर चुनावी शंखनाद कर दिया है. बुधवार को साकची जुबिली पार्क गेट के समीप स्थित क्रिस्टल कावेरी अपार्टमेंट में बने जमशेदपुर लोकसभा के संसदीय चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के द्वारा किया गया. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने फीता काटकर, नारियल फोड़कर एवं पार्टी के पितृपुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छविचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : किसानों के सब्र का इम्तिहान न ले, अपना वादा पूरा करे सरकार: एकजुटता मंच
यज्ञ-हवन एवं पूजन कर कार्यालय का हुआ शुभारंभ
इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक मेनका सरदार, जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक नंदजी प्रसाद, सह संयोजक लक्ष्मण टुडू, जमशेदपुर महानगर प्रभारी डॉ जीतू चरण राम, ग्रामीण प्रभारी बरकुंवर गागराई, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव, जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष गुंजन यादव व अन्य नेतागण मौजूद थे. बाबूलाल मरांडी ने कार्यालय का निरीक्षण कर इसे चुनावी दृष्टिकोण से बेहतर बताते हुए सराहना की. इससे पहले, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ-हवन एवं पूजन कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया. कार्यालय उद्घाटन के पश्चात कार्यकर्ताओं में प्रसाद और लड्डू का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें : ICHAGARH : भाजपा में अरविंद सिंह की हुई दमदार वापसी, बाबूलाल मरांडी ने दिलाई सदस्यता
झारखंड सरकार पर साधा निशाना साधा
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास को प्राथमिकता देकर एवं विरासत को संरक्षित करते हुए देश को आगे बढ़ाया है. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. उन्होंने कहा कि बुधवार को झारखंड के 14 संसदीय क्षेत्रों में पार्टी का कार्यालय प्रारंभ हो जाएगा. पिछली बार 14 में से 12 सीटें हमारे पास थी. इस बार प्रदेश की सभी 14 सीटों पर भाजपा विजयी प्राप्त करेगी. बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर भी निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार ने जमीन, खनिज, शराब बेचने के बाद प्रश्न पत्र लीक कर युवाओं के रोजगार भी बेचने लगी. सीएम चंपई सोरेन कहते हैं कि वे हेमंत सोरेन पार्ट 2 हैं, अगर ऐसा रहा तो उनका हाल भी पूर्व सीएम की भांति होगा.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : मानगो फायरिंग मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद
यह नेतागण थे मौजूद
इस दौरान पूर्व प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव नारायण शर्मा, रामबाबू तिवारी, बिनोद सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, राजकुमार श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह, विकास सिंह, डॉ राजीव, मिथिलेश सिंह यादव, कल्याणी शरण, राजन सिंह, मनोज सिंह, योगेश मल्होत्रा, जटाशंकर पांडेय, कुसुम पूर्ति, संजीव कुमार, विनय शांडिल्य, सोनू कुमार मोदी, संजीव सिन्हा, प्रदीप महतो, बबुआ सिंह, राकेश सिंह, अनिल मोदी, जितेंद्र राय, पप्पू सिंह, नीलू मछुआ, मंजीत सिंह, राजीव सिंह, प्रेम झा, ज्ञान प्रकाश, बिनोद सिंह, नारायण पोद्दार, कौस्तव रॉय, मनी मोहंती, मुचिराम बाउरी, धर्मेंद्र प्रसाद, नवजोत सिंह, अमरेंद्र सिंह, बंटी सिंह, अमित सिंह, अमर सिंह, संजीत चौरसिया, गणेश मुंडा, अभिषेक श्रीवास्तव, मीरा शर्मा, रामबिलास शर्मा, एस कार्तिक समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.