जमशेदपुर : कदमा में सौहार्द बिगाड़ने के मामले में जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह से मिलने के लिये रविवार को भाजपा विधायक दल के नेता सह राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी दोपहर को सेंट्रल जेल में पहुंचे. यहां पर उन्होंने अभय सिंह से बातचीत की और घटना की पूरी जानकारी ली. अभय सिंह ने उन्हें बताया कि घटना के दिन और रात को वे कदमा की तरफ गये भी नहीं थे. ऐसे में उन्हें भी आरोपी बनाकर पुलिस ने कैसे जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अभय को जेल भेज जिला प्रशासन ने विलेन का काम किया- बाबूलाल
बाबूलाल के करीबी माने जाते हैं अभय
अभय सिंह की बात करें तो उन्हें बाबूलाल मरांडी का बेहद करीबी माना जाता है. बाबूलाल ने जब भाजपा छोड़ी थी, तब साथ में अभय सिंह ने भी जेवीएम का दामन थाम लिया था. जब बाबूलाल की भाजपा में वापसी हो गयी है तब अभय ने भी भाजपा का दामा लिया था.
बाबूलाल के आगमन के साथ ही गरमायी राजनीति
शहर में बाबूलाल मरांडी पिछले दो दिनों से हैं. पहली रात उन्होंने सर्किट हाउस में बितायी थी. दूसरे दिन रविवार की दोपहर में सेंट्रल जेल घाघीडीह पहुंचे थे. इसके बाद वे काशीडीह मैदान में आयोजित बैठक में भी शामिल होंगे. उनके शहर आगमन के बाद से भाजपा की राजनीति गरम हो गयी है. खासकर भाजपाइयों की गुटबाजी सामने आने लगी है. एक खेमा उनके साथ है तो दूसरा दूरी बनाये हुये है. कुछ तो दिखावे के लिये साथ हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाबूलाल पहुंचे शहर, गरमाने लगी राजनीति