जमशेदपुर : वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़ी जाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति मद में अतिरिक्त आवंटन उपलब्ध कराने की मांग जेएलकेएम की ओर से गुरुवार को की गई है. इसको लेकर आज कल्याण विभाग के प्रधान लिपिक से जेएलकेएम का प्रतिनिधिमंडल मिला और अपनी बातों को रखने का काम किया.
चार बार किया जा चुका है पत्राचार
प्रधान लिपिक की ओर से बताया गया कि उनकी ओर से अबतक चार बार पत्राचार किया जा चुका है. बावजूद फंड नहीं भेजा गया है. अब तो ऐसा लग रहा है जैसे सरकार की ओर से स्टूडेंट के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
डुंगरी विधायक तक जाएगा मामला
इस बात को डुंगरी के विधायक टाइगर जयराम महतो तक पहुंचाने का निर्णय लिया गा है. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जेएलकेएम एससी मोर्चा कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष राजा कालिंदी, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष राम प्रसाद महतो, समाजसेवी अजय पांडे, तापस महतो आदि शामिल थे.