जमशेदपुर : टाटानगर रेल पुलिस ने बादामपहाड़-टाटा मेमू ट्रेन से बुधवार को एक यात्री का शव बरामद किया है. यात्री के पास से टिकट तो बरामद हुआ है, लेकिन वह कहां का रहने वाला है इसका पता रेल पुलिस नहीं लगा पाई है. ट्रेन के एक कोच में यात्री का शव होने की जानकारी ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पर पहुंचने के पहले ही रेल अधिकारियों को दे दी गई थी.
डॉक्टरों की टीम थी स्टेशन पर सर्तक
बादामपहाड़-टाटा मेमू ट्रेन में शव होने की सूचना पर डॉक्टरों की टीम टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से सतर्क थी. ट्रेन के पहुंचते ही टीम ने यात्री की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. इधर रेल पुलिस का कहना है कि यात्री की जेब से टिकट तो बरामद हुआ है, लेकिन वह कहां का रहने वाला है इसका पता नहीं चल सका है.
घटना के बाद तरह-तरह की चर्चा
ट्रेन से यात्री का शव बरामद होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. इस बारे में कोई भी जवाबदेह अधिकारी कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं. फिलहाल रेल पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.