जमशेदपुर : बागबेड़ा हरहरगुट्टू क्षेत्र में मनोहर साइकिल दुकान के बगल से पप्पू रजक के घर तक 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार को लोहे के पाइप के सहारे ले जाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है. दो दिन पहले रात्रि में पंचायत समिति सदस्य प्रभा हांसदा के घर पर यही हाई टेंशन तार गिर गया था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड में मौसम का मिजाज बदला, तेज हवाओं के झोंके, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
जनप्रतिनिधियों ने किया स्थल निरीक्षण
इस संबंध में जानकारी मिलते ही बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा, समिति के महामंत्री और भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्र पात्रों, महिला मोर्चा की पंचायत समिति सदस्य प्रभा हांसदा और अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों ने तत्काल स्थल निरीक्षण किया. यहां पहुंचते ही सुबोध झा ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से संपर्क कर तत्काल बिजली काटने और तार की मरम्मत कराने का आग्रह किया. इस पर अभियंता ने त्वरित संज्ञान लेने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पोटका के लोवाडीह गांव में पेयजल संकट गहराया, खराब चापाकल और बंद जल मीनार से ग्रामीण परेशान
क्षेत्र में जर्जर तार और खंभों की स्थिति चिंताजनक
निरीक्षण के दौरान सुबोध झा ने कहा कि क्षेत्र में कई स्थानों पर हाई टेंशन तार जर्जर स्थिति में हैं और कई बिजली के खंभे सड़े हुए हैं, जिससे भविष्य में बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं. उन्होंने कार्यपालक अभियंता से मांग की कि इन तारों और खंभों को अविलंब बदला जाए.
Video Player
00:00
00:00