जमशेदपुर : बागबेड़ा-कीताडीह जिला परिषद के आठों पंचायत में पानी का हाहाकार मचा हुआ है. आज पानी की समस्या को लेकर जिला परिषद डॉ कविता परमार के आवासीय कार्यालय में जिला परिषद क्षेत्र के आठों पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्यों की एक अहम बैठक की गई.
पूरा क्षेत्र है ड्राई जोन
पूरा क्षेत्र ड्राई जोन है. फरवरी से ही पानी का जलस्तर काफी नीचे चला जाता है. जिला परिषद डॉ कविता परमार ने बताया कि उपायुक्त से फरवरी माह से ही पानी आपूर्ति के लिए आग्रह किया गया था. मार्च में उपायुक्त की ओर से जुस्को और तारापोर को बागबेड़ा क्षेत्र के लिए पानी आपूर्ति का आदेश दिया गया था. बावजूद किसी कारणवश 10 अप्रैल से मात्र 2500 लीटर के टैंकर से सिर्फ एक ट्रिप पानी की आपूर्ति की जा रही है.
21 अप्रैल को डीसी दरबार पहुंचेगा मामला
बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डीसी की ओर से 19 अप्रैल तक सभी पानी स्थल पर पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जाती है तो सभी पंचायत प्रतिनिधि सोमवार 21 अप्रैल को पंचायत का सारा काम-काज छोड़कर जिला परिषद डॉ कविता परमार के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय पर बैठने का काम करेंगे.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से मुखिया उमा मुंडा, धनमुनी मार्डी, मायावती टुडू, राजकुमार गौड़, मनोज मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य राजू सिंह, झरना मिश्रा, गीतिका प्रसाद, उपमुखिया सुरेश निषाद, पूर्व उपमुखिया कुमोद यादव, वार्ड सदस्य अभिषेक कुमार, समाजसेवी नीरज चौधरी, केडी मुंडा, नागेश प्रसाद आदि मौजूद थे.