जमशेदपुर।
दो दिन पहले घर से नहाने निकली 11 वर्षीय किशोरी शांति बनसिंग बच्ची का शव बागबेड़ा थाना अंतर्गत खरकाई नदी के पत्थर घाट से बरामद होने से सनसनी फैल गई. बागबेड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बागबेड़ा थाना अंतर्गत बाजार टोला निवासी 11 वर्षीय शांति बनसिंग मिर्गी बीमारी से ग्रसित थी. बुधवार दोपहर के वक्त वह घर से बाहर निकली और फिर लौटकर नहीं आई. परिजनों ने काफी खोजबीन की पर बच्ची का कहीं पता नहीं चल पाया. थक हार कर गुरुवार को परिजनों ने बागबेड़ा थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इधर शुक्रवार सुबह बागबेड़ा थाना अंतर्गत खरकाई नदी के पत्थर घाट पर स्थानीय लोगों ने बच्ची का शव तैरता हुआ देखा, जिसकी सूचना बागबेड़ा पुलिस को दी. बागबेड़ा पुलिस दलबल के साथ पत्थर घाट पहुंची और मृत बच्ची की पहचान बुधवार से लापता 11 वर्षीय बाजार टोला निवासी शांति बनसिंह के रूप में की. वही मामले की जांच करने एएसपी लॉ एन्ड ऑर्डर नदी घाट पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी देते हुए बच्ची के परिजन ने बताया कि बच्ची दो दिनों से लापता थी. घर से निकली पर लौटकर नहीं आई. आज उसका शव नदी से बरामद हुआ है. परिजनों ने बताया कि मृतिका मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थी.
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. जानकारी देते हुए बागबेड़ा थाना प्रभारी केके झा ने बताया कि पत्थर घाट से 11 वर्षीय शांति बनसिंग का तैरता हुआ शव बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतिका मिर्गी की बीमारी से ग्रसित है. नहाने के क्रम में दौरा छिड़ने से नदी में नहाने के क्रम में वो डूब गई. जांच की जा रही है