जमशेदपुर : बागबेड़ा-गोविंदपुर वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना में आ रही अड़चनों को दूर करने को लेकर सामाजिक संस्था उलगुलान कोल्हान संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाक़ात की। उलगुलान कोल्हान के सदस्यों ने कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो को एक मांग पात्र सौंप कर योजना के बारे में उनसे विस्तृत जानकारी प्राप्त किया एवं योजना को सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया। मौके पर सूरज कुमार ने कहा कि कार्यपालक अभियंता से मिली जानकारी के अनुसार योजना को धरातल में आने में महीनों इंतेज़ार करना पड़ेगा। ऐसे में संस्था ने उन्हें अल्टीमेटम दिया है कि जल्द से जल्द योजना चालू किया जाए अन्यथा संस्था बागबेड़ा के जनता के साथ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को बाध्य होगी। मौके पर सूरज कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, राहुल कुमार, विजय सिंह, सुभांशु शुभम, मुकेश सिंह, गौतम गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।