जमशेदपुर : बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में और बागबेडा थाना प्रभारी की देख-रेख में समिति के सदस्यों की अगुवाई में बागबेडा में पानी की टैंकर से पानी वितरण करने का काम आज से शुरू किया गया है. प्रत्येक क्षेत्रों में पानी टैंकरों से पानी वितरण किया जाएगा. इसका शुभारंभ सुबोध झा ने बागबेड़ा के गांधीनगर शाखा मैदान से किया.
डीसी की पहल पर मिला टैंकर
जिले के डीसी के आदेश पर जुस्को कंपनी, तारापोर कंपनी, टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस के प्रमुख केशव कुमार रंजन और आपदा प्रबंधन के फंड से बागबेड़ा, किताडीह, घाघीडीह के सभी पंचायत क्षेत्रों में टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जाएगा. सुबोध झा ने लोगों से आग्रह किया है कि पानी उपयोग की चीज है. इसे बर्बाद नहीं करें. अपने-अपने घर के लिए पीने का पानी लेकर जाएं.
ये थे मौजूद
आज के कार्यक्रम में बागबेडा महानगर विकास समिति के महिला मोर्चा की संयोजन पवित्रा पांडे, संयोजक विनोद राम, रामनगर के संयोजक राजू शर्मा, गांधीनगर के संयोजक दीपक दागी, भारतीय जनता पार्टी बागबेड़ा मंडल के महामंत्री विमलेश उपाध्याय, मुन्ना दागी, मीना देवी, सुनीता देवी, सरस्वती देवी सूरज दास आदि मौजूद थे.
Video Player
00:00
00:00