जमशेदपुर : बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के तहत 17 पंचायतों में पानी की आपूर्ति के लिए जनता के बीच त्राहिमाम की स्थिति है. पानी के पाइप लाइन के कारण सड़क भी बदहाल है. तारीख पर तारीख बढ़ती जा रही है. नई कंपनी का टारगेट डेट जुलाई 2024 भी फेल हो चुका है. इस बीच आचार संहिता खत्म होते ही बागबेड़ा क्षेत्र की जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने इस काम को पूरा करवाने के लिए लगातार प्रयास शुरू कर दिया है. पिछले सप्ताह कार्यपालक अभियंता के साथ बातचीत करने के बाद शनिवार को योजना के विभिन्न बिंदुओं का निरीक्षण कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार और उनकी पूरी टीम के साथ डॉ कविता परमार और सुबोध झा ने स्पॉट पर जाकर किया. उनके साथ पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा और राजू सिंह भी मौजूद रहें. (नीचे भी पढ़ें)
सर्वप्रथम बडौदा घाट पर हुए पिलर निर्माण के कार्य को देखा गया. यह निर्माण कार्य भी पूर्ण होने की स्थिति में है. वहां से पाइप ले जाने की स्थिति को भी देखा गया और जगह का चयन भी कर लिया गया है, जहां से पाइप को फिल्टर प्लांट तक ले जाया जाएगा. पाइप की उपलब्धता जगह-जगह पर कर दी गई है. फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के क्रम में यह देखा गया कि अभी क्लैरीफ्लॉकुलेटर और फिल्ट्रेशन यूनिट में काम बाकी है जिसका कार्यपालक अभियंता ने फरवरी तक कंप्लीट होने का आश्वासन दिया. जो पानी टंकी ट्रीटमेंट प्लांट के पास है उससे कनेक्ट जगहों पर फरवरी में पानी देने का भरोसा कार्यपालक अभियंता ने दिलाया. इंटेक वेल यूनिट का निरीक्षण अगले दिन किया जाएगा. सभी जगहों का निरीक्षण करने के बाद डॉ कविता परमार ने यह सलाह दिया कि कलेक्शन, ट्रीटमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन तीनों प्वाइंट के बचे काम का चेक लिस्ट बनाकर सभी जगहों पर काम की गति को बढ़ाया जाए. उसके बाद कैंप लगाकर बचे हुए लाभार्थियों को कनेक्शन देने और पाइप लाइन ले जाने की व्यवस्था की जाए. कविता परमार ने कहा कि रेगुलर मॉनिटरिंग कर काम की गति को बढ़वाने का प्रयास किया जाएगा. दिए समय पर काम पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी. साथ ही, सुबोध झा और कविता परमार ने कहा कि काम के क्वालिटी में किसी तरह की कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि इंटक वेल से ट्रीटमेंट प्लांट तक 14.5 किलोमीटर पाइप लाइन का काम है. जिसमें 12 किलोमीटर पाईप बिछाने का काम पूरा हो गया है. बाकी पाइप भी जगह-जगह उपलब्ध करा दिया गया है. विभाग ने हर तरह के प्रयास का भरोसा दिलाते हुए फरवरी में पानी शुरु करवाने का विश्वास दिलाया है.