जमशेदपुर : बागबेड़ा के थानेदार जमीन माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। जमीन माफियाओं का विरोध करने और उनकी थाने में शिकायत करने पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है। इस तरह का आरोप लगाते हुए बागबेड़ा रानीडीह के गुल्टू झोपड़ी निवासी मुन्ना पात्रो ने सोमवार को एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन को ज्ञापन सौंपा है। शिकायत में कहा गया है कि जमीन माफियाओं ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया और अब जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं।
ये हैं आरोपी
जमीन माफियाओं में मनीष महाकुड़, गणेश पात्रो, सरिता महाकुड़, छोंटी महाकुड़, आशीष साह, बिल्टु महंती, अनिल मार्डी, रास बिहारी, विकास महतो, बबलु व अन्य युवक शामिल हैं।
पुलिस ने दो आरोपी को 2 घंटे में छोड़ा
आरोपियों की लिखित शिकायत करने पर पुलिस ने मनीष और गणेश को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दोनों को मात्र दो घंटे में ही थाने से छोड़ दिया गया है। इसके बाद परिवार के लोग और दहशत में हैं।
घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को पीटा
मुन्ना का कहना है कि आरोपियों ने घर मे घुसकर मारपीट करके सिर फोड़ दिया और महिलाओं के साथ भी र्दुव्यवहार किया है। उन्हें घर को खाली करके भाग जाने की धमकी दी गई है।
पुलिस ने ही कराया अस्पताल में ईलाज
घटना की जानकारी पाकर बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायलों को ईलाज के लिए खासमहल के सदर अस्पताल मे ंलेकर गई थी। मुन्ना का कहना है कि उनकी बेटी सरस्वती के साथ भी मारपीट की गई है। पूरे मामले को लेकर समाजसेवी अल्पना बोस भुक्तभोगी को लेकर पहुंची हुई थी। उन्होंने कहा कि बागबेड़ा थानेदार जमीन माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। अब एसएसपी साहब ही कुछ कर सकतेहैं।