Home » जमशेदपुर : बागबेड़ा राजेंद्र प्रसाद स्कूल के पीछे कचरे के ढेर से लगी बिजली की कवर पाइप लाइन में आग, एक लाख से ज्यादा का नुकसान, आग भयावह होने से पहले दमकल ने पाया काबू
जमशेदपुर : बागबेड़ा राजेंद्र प्रसाद स्कूल के पीछे कचरे के ढेर से लगी बिजली की कवर पाइप लाइन में आग, एक लाख से ज्यादा का नुकसान, आग भयावह होने से पहले दमकल ने पाया काबू
जमशेदपुर : बागबेड़ा के राजेंद्र प्रसाद स्कूल के ठीक पीछे ईलाके का सारा कू़ड़ा-करकट फेका जाता है। इस कूड़ा करकट में ही किसी ने आग लगा दिया था। इसकी आग की लप्टों ने पास में ही रखे बिजली तार की कवर पाइप लाइन में आग लग गई। इसके बाद आग ने और विकराल रूप ले लिया था। किसी तरह से घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई और इसके बाद दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया।
होली के कारण बंद था कवर पाइप लाइन का काम
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली का केबुल अंडरग्राउंड करने का काम बागबेड़ा ईलाके में चल रहा है। इसको लेकर ही ठेकेदार की ओर से रबड़ा का कवर स्कूल के ठीक पीछे सड़क किनारे 30-35 की संख्या में रखा गया था। रबड़ का कवर पाइप लाइन आग की चपेट में आ गया था।
ट्रांसफारमर जलने से हो सकता था विष्फोट
जब आग भयावह रूप ले रहा था, तब ऐसा लग रहा था जैसे बगल का बिजली ट्रांसफारर्मर भी इसकी चपेट में आ जाएगा। अगर ऐसा होता तब यहां पर विष्फोट जैसी घटना भी घट सकती थी। एन वक्त पर दमकल की गाड़ी पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया।