जमशेदपुर : बागबेड़ा महानगर विकास समिति की बैठक बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता सुबोध झा की अध्यक्षता में बड़ौदा घाट मंदिर प्रांगण में हुई । बैठक में सुबोध झा ने कहा हम सभी ग्रामीण बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह पंचायत क्षेत्र से आते हैं और बागबेड़ा एवं छोटा गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना जैसी बड़ी योजना भी ग्रामीण जनता को उपलब्ध हुई है। फिर बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह, गोविंदपुर या रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों के लोगों को बिजली का बिल शहरी दर पर क्यों लिया जाता है। इसका विरोध किया गया। सुबोध झा ने कहा बिजली बिल भी सरकार ग्रामीण दर पर लेने का आदेश करे। जब ग्रामीण जनता को शहर की कोई मौलिक सुख सुविधा उपलब्ध नहीं है तब पक्षपात क्यों। जो भी टैक्स है किसी भी रूप में सभी से पंचायती दर पर लिया जाए । नहीं तो सभी को नगर निगम औद्योगिक नगरी या नगरपालिका में शामिल किया जाए ।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के अध्यक्ष छोटूराय मुर्मू, प्रभा हरदा, महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋतु सिंह, ऋतु सिंह, सपन दास, श्वेता कुमारी, संदीप श्रीवास्तव, सपन कुमार दास, आसिफ हुसैन, अमीना खातून आदि मौजूद थे।