जमशेदपुर : बागबेड़ा गणेशनगर की रहनेवाली निधि कुमारी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की ओर से आयोजित गेट परीक्षा 2024 में उम्दा प्रदर्शन किया है. उसने देश में 697वां रैंक प्राप्त किया है. निधि के उम्दा प्रदर्शन ने सिर्फ बागबेड़ा ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है.
इसे भी पढ़ें :झारखंड में सुबह से ही बदला हुआ है मौसम का मिजाज
मानविकी और सामाजिक विज्ञान की अंग्रेजी शाखा से की है उत्तीर्ण
निधि कुमारी ने यह स्थान मानविकी और सामाजिक विज्ञान की अंग्रेजी शाखा की परीक्षा में प्राप्त किया है. निधि के पिता ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में कार्यरत हैं.
