जमशेदपुर : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर-4 के भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने विधिवत् उद्घाटन किया. बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पूजा का पंडाल इस बार ग्रामीण परिवेश को दर्शाते हुए जूट और पटुआ से निर्माण किया गया है, जो बेहद आकर्षक लग रहा है. पंडाल के उद्घाटन के मौके पर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कमेटी के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से महिलाओं और युवा पीढ़ी के समन्वय से इस भव्य पूजा पंडाल का निर्माण करवाया गया है और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल कायम किया गया है इसके लिए पूरी कमिटी धन्यवाद का पात्र है. (नीचे भी पढ़ें)