जमशेदपुर : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों में रविवार से पानी की आपूर्ति बंद है. ऐसे में बागबेड़ा में पानी का हाहाकार मचा हुआ है. कारण यह है कि पानी टंकी में लगे मोटर की बेयरिंग टूट गई है. लोगों की परेशानी अब बढ़ गई है.
पूछा गया कारण
भाजपा नेता सुबोध झा ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर के एसडीओ महेंद्र बैठा से बागबेड़ा में पानी सप्लाई के बंद है होने का कारण पूछा. विभाग के एसडीओ महेंद्र बैठा ने कहा कि मोटर मोटर की बेयरिंग टूट गई है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मैकेनिकल इंजीनियर इसे ठीक करने में लगे हुए हैं.
मरम्मत के बाद चालू होने की संभावना
यह प्रॉब्लम आदित्यपुर मोड़ फिल्टर प्लांट की नहीं है बल्कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में बने पानी टंकी की है. सुबोध झा ने कहा फिल्टर प्लांट का काम बंद है. एसडीओ बैठा ने कहा कि टुसू और मकर संक्रांति में सभी मजदूर छुट्टी पर गए हैं. बागबेड़ा कॉलोनी के 300 घरों में आज 2 वर्षों से पानी नहीं आ रहा है.