जमशेदपुर : बागबेड़ा महानगर विकास समिति की ओर से बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने की मांग पर शनिवार को धरना दिया गया. यह धरना बागबेड़ा के रामनगर हनुमान मंदिर चौक पर दिया गया. जलापूर्ति योजना का समय पूरा होने के बाद भी इसका काम पूरा नहीं होने पर 25 मार्च 2022 में दिल्ली के लिए पदयात्रा की जा रही थी. पदयात्रा के 5वें दिन आश्वासन दिए जाने के कारण पदयात्रा को स्थगित कर दिया गया था. इसे बाद लोकसभा में भी मामला उठा था. कहा गया था कि 2023 तक पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा. अबतक पानी उपलब्ध कराने की कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही है.
जलापूर्ति होने तक होगा आंदोलन
बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा का कहना है कि जबतक जलापूर्ति शुरू नहीं कर दिया जाता है तबतक आंदोलन को जारी रखा जाएगा. इसके पहले जिले के डीसी को भी ज्ञापन सौंपा गया था. बागबेड़ा में धरना के बाद भी आगे की रणनीति पर जल्द ही बैठक कर ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा.
धरना में ये थे शामिल
धरना में संयोजक विनोद कुमार राम, महिला मोर्चा संयजक वपित्रा पांडेय. दीपक कुमार, मंजू देवी, रेणु देवी, प्रमिला देवी, सुनिता देवी, अश्वी देवी, किरण देवी, लक्ष्मी दी, प्रेमशीला देवी आदि शामिल थे.