जमशेदपुर : बागबेड़ा पुलिस ने शनिवार को यात्री ट्रेनों में मोबाइल की छिनतई करने वाले गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसी क्रम में पुलिस ने 2 आरोपियों को ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है. यह जानकारी सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने शनिवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में 27 और 28 अप्रैल को बदला रहेगा मौसम का मिजाज
केस- वन : 4 मोबाइल के साथ 5 गए जेल
बागबेड़ा पुलिस ने 4 मोबाइल फोन के साथ 5 बदमाशों को मोबाइल छिनतई मामले में गिरफ्तार किया है. इसमें बागबेड़ा गांधीनगर गुलाबबाड़ी का रिंकी कुमार चंद्रवशी, विजय साहु उर्फ काला, बागबेड़ा बजरंग टेकरी का सागर यादव, सोनु कुमार उर्फ पादा और डीबी रोड का रजनीश कुमार गुप्ता शामिल है.
