Adityapur : बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य जल्द पूरा करने की मांग तेज हो गई है. इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं प्रदेश महासचिव अजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने पेयजल स्वच्छता विभाग कार्यपालक अभियंता से मुलाकात करने एक मांग पत्र सौंपा. बता दें कि बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे बागबेड़ा, किताडीह, घाघीडीह, खासमहल, करनडीह और हरहरगुटू समेत 21 पंचायत क्षेत्रों के लगभग 2 लाख निवासी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य इन क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना था, लेकिन धीमा गति से हो रहे काम ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को और बढ़ा दिया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत इस योजना के लिए 51 करोड़ रुपये का टेंडर स्वीकृत किया गया था. हालांकि, संवेदक द्वारा कार्य को तेजी से न किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में जलस्तर 300 से 600 फुट नीचे चला गया है, जिससे पानी की समस्या गंभीर हो गई है. (नीचे भी पढ़ें)
इस संबंध में कांग्रेस ने कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन देकर मांग की है कि कार्य में तेजी लाई जाए. पानी की किल्लत से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं और संवेदक को अधिक कामगारों की नियुक्ति कर शीघ्र काम पूरा करने की आवश्यकता है. पेयजल संकट को देखते हुए अधिकारियों से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है. प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सिंह ने कहा कि विभाग संवेदक पर सख्त कदम उठाए और काम में तेजी लाए ताकि गर्मियों से पहले जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने इस मुद्दे पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि यह योजना जल्द ही पूरी होगी और वर्षों से जारी उनकी पेयजल समस्या का समाधान होगा. इस मौके पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव सुरेश धारी देबू चटर्जी, संजय सिंह, वीरेंद्र तिवारी, मुन्ना मिश्रा, अनुज गुप्ता, आशीष ठाकुर आदि मौजूद थे.