जमशेदपुर :बागबेड़ा कॉलोनी में जलापूर्ति होने वाली पाइप से पानी की चोरी का एक मामला रविवार को सामने आया है. जांच में पता चला है कि बजरंगटेकरी में पाईप लाइन में ड्रिल कर पानी की चोरी की जा रही है. कई घरों में यहां से अवैध रूप से कनेक्शन भी दिया गया है. सूचना पर स्थानीय मुखिया राजकुमार गोंड और उप मुखिया संतोष ठाकुर पहुंचे और चोरी पकड़ी.
चोरी पकड़े जाने के बाद मुखिया की ओर से तत्काल कनेक्शन खुलवाने का आदेश दिया गया है. कनेक्शन नहीं हटाने पर थाने में केस दर्ज करने की भी सहमति बनी है.
अब पता चला 3 नंबर रोड पर क्यों नहीं पहुंचता था पानी
इधर भाजपा नेता सुबोध झा का कहना है कि बागबेड़ा कॉलोनी के तीन नंबर रोड के 80 से 85 घरों में पिछले दो सालों से पानी नहीं पहुंच पा रही थी. चोरी पकड़े जाने के बाद पता चला कि कहां से गड़बड़ी थी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग यथाशीघ्र इस समस्या का समाधान करें और मुखिया का साथ देकर अवैध कनेक्शन को तत्काल बन्द कराने का कार्य करे.